जांजगीर चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक ने जिला हॉस्पिटल के समीप नवनिर्मित ट्रामा सेंटर भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सीजीएमएससी के अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य मार्ग से ट्रामा सेंटर तक पहुंच मार्ग निर्माण करने के निर्देश भी दिए। सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने अवगत कराया कि ट्रामा सेंटर का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करवा लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।