पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय, 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों का हुआ सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की तहसील शाखा चाम्पा की मासिक बैठक आज रविवार को 12 बजे मां गायत्री उ. मा. विद्यालय सारागांव में प्रांतीय महासचिव रतन लाल कैवर्त के मुख्य आतिथ्य, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डीपी मनहर, नवागढ़ तहसील अध्यक्ष नारायण प्रसाद यादव, वरिष्ठ पेंशनर सक्ति डीके पाली के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। बैठक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर नीलकंठ राठौर, हरिश चन्द्र राठौर, शिवनारायण राठौर, सत्यनारायण यादव का सम्मान किया गया। नए सदस्य श्रीमती त्रिवेणी राठौर, महेश देवांगन का भी सम्मान किया गया।
बैठक में लंबित यरियर्स जिसमे पांचवा वेतनमान 01 जनवरी 1996 का 11 वर्ष का यरियर्स तथा छठवां वेतनमान 01 जनवरी 2006 का 32 माह का यरियर्स एवं सातवां वेतनमान 01 जनवरी 2016 का 27 माह का यरियर्स दिए जाने का मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।



बैठक में तहसील अध्यक्ष बालमुकुंद चतुर्वेदी, सचिव ओंकार राठौर,घनश्याम यादव, विजय राठौर, पूरन गुप्ता, नंद कुमार राठौर, सूरज सिंह राठौर, बीपी राठौर, राधा कृष्णा राठौर, छेदीलाल राठौर, पति राम पटेल, दासव गुप्ता, ईश्वर यादव ,भागीरथी राठौर, रामकृष्ण राठौर, केशव जायसवाल, रामशंकर डड़सेना, सत्यनारायण डड़सेना, अघोरी राम साहू, हीरा राम रजक, बरनलाल चंद्रा, रामकुमार तिवारी, भगवान भार्गव, राजाराम राठौर, श्रीहरि बानी, आनंद राम देवांगन, दिग्विजय सिंह राठौर ,नेतराम राठौर, जगदीश देवांगन, तिजेंद्र कुमार तिवारी, लीलेश्वर तिवारी, बाल गोविंद श्रीवास, दुलारी राम धीवर, भगवान गुप्ता, रामानंद अग्रवाल, शिवचरण कर्ष, रामजीलाल कर्ष, खधउ राम मिरी, उजिर सर ,अमीलाल राठौर उपस्थित थे.

error: Content is protected !!