Press "Enter" to skip to content

फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मे हुए शामिल, प्रांतीय उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी ने पुष्पाहार व गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मे किया शामिल

जांजगीर-चाम्पा. फेडरेशन के बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश अनंत ने अपना इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में शामिल हुए. टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने जिला संगठन सचिव रामरतन मिलन, भागवत महिलांगे, ब्लॉक अध्यक्ष बलौदा नरेश गुरूद्वान तोषराम श्रीवास, श्रीमती त्रिवेणी रात्रे की उपस्थिति में चांपा में गुलाल लगाकर पुष्पाहार से स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में शामिल किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने रूपेश अनंत के शामिल होने पर संगठन को मजबूती मिलने की बात कही।

रूपेश अनंत ने संघ की कार्यप्रणाली पर विश्वास जताते हुए संघ मे सक्रिय जिम्मेदारी निभाने पर सहमति ब्यक्त की. ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरूद्वान ने अनंत के शामिल होने पर हर्ष ब्यक्त कर मिलकर शिक्षकों के हित कर लिए संघर्ष करने का आग्रह किया। रूपेश अनंत पूर्व मे भी संघ के सक्रिय सदस्य रहते हुए शिक्षकों के हित मे कार्य करते रहे हैं. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में शामिल होने पर शिक्षकों ने स्वागत किया।



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!