महिलाओं को किया जा रहा सशक्त, जिले में 5 हजार महिलाओं को जोड़ा जाएगा महिला कमांडो से, 8 मार्च को होगा महिला कमांडो का सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस विभाग द्वारा खास कोशिश की जा रही है. महिला कमांडो के माध्यम से पुलिस का सहयोग करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है.



महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कमांडो से जोड़ा जा रहा है. जिले में 5 हजार महिलाओं को महिला कमांडो बनाया जा रहा है.

एसपी पारुल माथुर का कहना है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला कमांडो के तहत महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. अपराध रोकने के लिए महिला कमांडो की मदद ली जा रही है. महिला कमांडो के सहयोग से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. आने वाले 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेहतर काम करने वाली महिला कमांडो को सम्मानित किया जाएगा.

error: Content is protected !!