मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सामूहिक विवाह का आयोजन एक मार्च को, 160 जोड़ो के विवाह की तैयारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत होंगे मुख्य अतिथि

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रविवार एक मार्च को दोपहर एक बजे जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, सौरभ सिंह, रामकुमार यादव, केशव प्रसाद चंद्रा, श्रीमती इंदु बंजारे, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा और जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल शामिल होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 160 जोड़ो के विवाह के लिए पंजीयन किया गया है।



error: Content is protected !!