राज्यसभा में छग की 2 सीट समेत 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग

नई दिल्ली. राज्यसभा में छग की 2 सीटों के साथ ही 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग होगी. छग में 2, महाराष्ट्र में 7, तमिलनाडु में 6, पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली होगी. इन सीटों के लिए 6 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!