रेत, पत्थर और ईंट का अवैध परिवहन करते 7 वाहन पकड़ाए, 2 ट्रेलर और 5 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई, खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर में खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रेत, पत्थर और ईंट का अवैध परिवहन करते 7 वाहनों पर कार्रवाई की है. पकड़े गए वाहनों में 2 ट्रेलर और 5 ट्रैक्टर शामिल है. कार्रवाई के बाद सभी गाड़ियों को चन्द्रपुर थाना परिसर में खड़ी की गई है.



जिला खनि अधिकारी एनके सूर ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और जुर्माने के लिए प्रकरण बनाया गया है. क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग की उड़नदस्ता टीम ने चन्द्रपुर में कार्रवाई की.

error: Content is protected !!