जांजगीर-चांपा. जनसंपर्क विभाग द्वारा शिवरीनारायण मेला स्थल पर चार दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। फोटो के माध्यम से राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, हाटबाजार क्लीनिक, एपीएल राशनकार्ड, आकांक्षा योजना, रामनामी महोत्सव, लोकवाणी, फसलचक्र, दिव्यांगों के संचालित योजनाओं, अल्पकालिन कृषि ऋण योजना आदि को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाँ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव के जिला भ्रमण और विभिन्न कार्यक्रमो के फोटो भी प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी को शाम तक होगा। प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन दिया गया।