Press "Enter" to skip to content

श्रीराम कथा का भव्य आयोज 12 से नैला में, राजस्थान के प्रसिद्ध रामकथा वाचक संत मुरलीधर महाराज करेंगे कथा का वाचन

जांजगीर चांपा. नहरिया बाबा की पावन धरा नैला- जांजगीर में श्री अग्रसेन भवन के सामने आगामी 12 फरवरी से 20 फरवरी तक श्री राम कथा आयोजन समिति एवं नहरिया बाबा हनुमान सेवा समिति नैला- जांजगीर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान प्रदेश के जोधपुर निवासी प्रसिद्ध राम कथा वाचक संत मुरलीधर महाराज अपनी अमृतवाणी से व्यासपीठ पर विराजमान होकर श्री राम कथा का रसपान भक्तों को करवाएंगे. उक्त आशय की जानकारी प्रेेेसवार्ता के
दौरान निवास अग्रवाल,अध्यक्ष नहरिया बाबा सेवा समिति, सजन अग्रवाल, अध्यक्ष श्रीराम कथा आयोजन समिति नेे बताया श्रीराम कथा आयोजन समिति एवं नहरिया बाबा हनुमान सेवा समिति नैला- जांजगीर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य श्री राम कथा 12 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित है आयोजन को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी तथा सदस्य सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं एवं प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन अग्रसेन भवन नैला के सामने मुख्य मार्ग के किनारे होगा. आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि 12 फरवरी को शुभारंभ दिवस भव्य शोभायात्रा सुबह 9 बजे से निकाली जाएगी जो कि श्रीराम मंदिर नैला- जांजगीर से मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी तथा कथा स्थल पर भव्य डोम पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त एवं श्रोतागण एक साथ बैठकर राम कथा का श्रवण कर सकेंगे. 12 फरवरी को शुभारंभ दिवस शिव विवाह प्रसंग, 13 फरवरी को राम जन्म का प्रसंग, 14 फरवरी को धनुष भंग का प्रसंग, 15 फरवरी को राम विवाह का प्रसंग, 16 फरवरी को वनवास का प्रसंग, 17 फरवरी को भरत चरित्र का प्रसंग, 18 फरवरी को सुंदरकांड, 19 फरवरी को किसकन्धा कांड,एवम अंतिम दिवस 20 फरवरी को राज्याभिषेक का प्रसंग संपन्न होंगा.



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!