कवर्धा में 51 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी उड़ीसा के

कवर्धा. रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिल्फी पुलिस ने 51,820 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सभी आरोपी उड़ीसा के बताये गए हैं।
जब्त गांजे की कीमत 2,55000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारूति अर्टिका वाहन क्रमांक ओडी 07 वाई 6010 कीमती 7,00,000 रूपये पुलिस ने जप्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में प्रत्युश कुमार प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान उम्र 28 साल निवासी कुम्हारीगांव थाना बागुनिगांव जिला कंधमाला (उड़िसा), आदित्य कुमार रथ पिता प्रमोद कुमार उम्र 27 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला गजपति (उड़िसा), अनिल प्रधान पिता विजय प्रधान उम्र 28 साल निवासी मोहना थाना पोस्ट मोहना जिला गजपति (उड़ीसा) एवं बेन्जामिन मतांग पिता लजार मतांग उम्र 28 साल निवासी सिधावा पो. गुलुवा थाना अड़ाव जिला गजपति (उड़ीसा) बताये तथा जबलपुर मध्यप्रदेश शामिल हैं।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!