चाम्पा में आईटी का छापा, दो व्यवसायियों की दुकान और मकान में दस्तावेज खंगाल रही

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में इनकम टैक्स की बिलासपुर और जांजगीर की टीम ने दो व्यवसायियों के ठिकानों में छापा मारा है. आईटी की टीम द्वारा भाजपा नेता नन्दकुमार देवांगन और टाइल्स मार्बल कारोबारी अरविंद अग्रवाल के मकान और दुकान में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. आईटी के छापे को टैक्स चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल, इनकम टैक्स की टीम ने जांच में क्या मिला, इसका खुलासा नहीं किया है और आईटी की टीम डटी हुई है.



error: Content is protected !!