दिल्ली. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस ली और इस घटना के लिए सीधे तौर पर केंद्र पर हमला किया। सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान हालात के लिए केंद्र सरकार, खास तौर पर गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। सोनिया गांधी ने शाह से इस्तीफा देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि यह एक सोचा समझा षड़यंत्र है, जो कि दिल्ली चुनाव के दौरान भी नजर आया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान भी भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयान सामने आए थे। सोनिया गांधी ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले एक भाजपा नेता ने भड़काऊ बयान दिया, जिससे डर और नफरत का माहौल फैला। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश थी। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर भी हमला बोलते हुए सोनिया ने कहा कि पिछले 72 घंटों से केंद्र और दिल्ली सरकार क्या कर रही थी ? उनके द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।