जांजगीर-चांपा. जिला प्रशासन द्वारा जिले के मध्यम वर्गीय एवं गरीब छात्रों को पीएससी, रेल्वे, बैंकिग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं स्टडी सामाग्री प्रदान करने की योजना है। इसके लिए प्रथम चरण का प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार 16 फरवरी को किया गया। जिले के विभिन्न तहसीलों के करीब दो सौ अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए एक मार्च को पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के 4 स्थानों सक्ती, अकलतरा, डभरा और शिवरीनारायण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुल चार सौ छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेज प्रारंभ की जा रही है। इसका लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा। प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थियों को स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरीज आदि की सुविधा दी जाएगी। अध्यापन के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। रविवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में ज्यादातर प्रतिभागी सामान्य तैयारी के साथ शामिल हुए। परीक्षा में दिए गए प्रश्न सरल एवं व्यवहारिक ज्ञान से संबंधित थे। परीक्षा में सौ आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए। चार उत्तरों में से ही उत्तर का चयन करना था। लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तरह प्रतिभागियों ने काले बाल पांइट पेन का इस्तेमाल करते हुए ओ एम आर आंसरसीट में काला घेरा बनाकर अपना उत्तर लिखा। प्रश्नोंं में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित पहली फिल्म कौन सी है, छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है, जनउला करिया बइला बइठेहेलालबइला भागत हे, पनही का अर्थ क्या होता है, मध्यप्रदेश की सीमा छत्तीसगढ़ के किस जिला से लगती है, एक्के नंबर सब्बो बर किस नंबर से संबंधित है, जैसे प्रश्न पूछे गए थे। छूटे अभ्यर्थियों को अवसर : प्रवेश परीक्षा परीक्षा एक मार्च को लाइवलीहुड कालेज के नोडल अधिकारी ने बताया छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पुनः प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर एक अवसर प्रदान किया जाएगा। यह परीक्षा रविवार एक मार्च को दोपहर 12 बजे लाइवलीहुड कॉलेज में होगी। प्रथम स्तर में वंचित छात्र-छात्रा इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिला प्रशासन की वेबसाईट www.janjgir-champa- gov- in फॉर्म डाउनलोड कर लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में शनिवार 29 फरवरी तक आवेदन जमा सकते हैं।