प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियो को केसीसी जारी करने की कार्यवाही प्रारंभ, 657 ग्राम पंचायतों के 915 गावों में शिविर आयोजित, 22 हजार 877 किसानों को मिला लाभ

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में आज जिले के सभी 657 ग्राम पंचायतों के 915 ग्रामों में शिविर आयोजित कर किसानों को केसीसी जारी करने की कार्यवाही की गयी। शिविर के अंतिम दिन 29 फरवरी को छूटे हुए किसानों से घर-घर संपर्क कर आवेदन प्राप्त किया जाएगा। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिविर में  प्रधानमंत्री सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 22 हजार 877 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि में पंजीयन के लिए 10 हजार 959 और केसीसी जारी करने के लिए 11 हजार 918 आवेदन जमा किए गए। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों से आवेदन प्राप्त कर केसीसी जारी करने की कार्यवाही की गयी। शिविर में किसान सम्मान निधि के पात्र नए किसानों के पंजीयन के लिए भी आवेदन लिया गया। पुराने केसीसीधारी किसानों के डिएक्टिवेट हो चुके केसीसी को भी पुनःचालू करने के लिए भी आवेदन लिया गया। आवेदन पत्र का प्रारूप किसानों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका की फोटो कापी, बी वन खसरा की आॅन लाईन कापी आवेदन के साथ लिया गया। पशुपालन, मुर्गीपालन और मछलीपालन के लिए ऋण लेने के लिए किसानों ने व्यवसाय का दस्तोवेज भी जमा किए।



error: Content is protected !!