खेल खबर. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जीत का सिलसिला जारी है, जहां भारतीय टीम कमाल का खेल लगातार दिखा रही हैं. आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था, जहां न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय महिला टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक भी लगा दी.
भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस का बॉस न्यूजीलैंड की टीम बनी और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 134 रन का टारगेट सेट किया.