जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण की महानदी के त्रिवेणी संगम में माघी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी के साथ महिलाओं ने महानदी के संरक्षण के लिए दीपदान किया.माघी स्नान के बाद श्रद्धलुओं ने भगवान नर नारायण का दर्शन किया. शिवरीनारायण को पुरी के भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान माना जाता है और ऐसी भी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन पुरी के भगवान जगन्नाथ, शिवरीनारायण में विराजते हैं. इस दिन भगवान के दर्शन की लोगों में बड़ी मान्यता है.