जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के राजापारा में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. सूचना पर पहुंचे 2 अन्य युवकों पर भी हमला किया गया. हमले से 3 लोगों को चोट आई है, जिनका सक्ती हॉस्पिटल में इलाज किया गया है. घटना के बाद आरोपी दोनों बदमाश फरार हैं.
मामले में पुलिस, जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है. सक्ती के राजापारा निवासी लक्ष्मी नारायण कसेर, अपनी स्कूटी में घर लौट रहा था, तभी सक्ती के दो बदमाश पहुंचे और रास्ता रोककर स्कूटी की चाबी छीनकर शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगे. युवक के मना करने पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंचे घर के 2 अन्य लोगों पर दोनों बदमाशों ने हमला कर दिया. तीनों युवकों के सिर, हाथ, पीठ में चोट आई है.