प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, सेफ्टी बेल्ट टूटने से हुआ हादसा, सुरक्षा में लापरवाही, उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के मड़वा-तेंदूभाठा गांव स्थित छग राज्य उत्पादन कम्पनी के पावर प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर का नाम अब्दुल सत्तार था, जो बिहार का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि मजदूर, छत की ऊंचाई पर काम कर रहा था. इसी दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया और ऊंचाई से मज़दूर नीचे गिर गया. हादसे में मजदूर की मौत हो गई. मजदूर के शव को चाम्पा के बीडीएम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. मजदूर की मौत की घटना के बाद सुरक्षा में बरती गई लापरवाही उजागर हो गई है और सवाल उठ रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!