जांजगीर-चाम्पा. चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप, 14 साल के नाबालिग लड़के पर लगा है. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजन ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ वे खुद गांव पहुंचे और परिजन का बयान लिया. चूंकि, अभी लाकडाउन है, इसलिए पुलिस ने गांव में ही एफआईआर दर्ज की और आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया.