दसवीं की छात्रा ने पेड़ पर लगाई फांसी, कल दोपहर घर से निकली थी, आज पेड़ पर झूलती लाश मिली, तफ़्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में महानदी किनारे पेड़ पर दसवीं की छात्रा ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के कारण का पता नहीं चला है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
शिवरीनारायण थाने के एसआई पीसी सेन ने बताया कि छात्रा तुस्मा गांव की थी, जिसका नाम विभा साहू था. कल 9 अप्रेल गुरुवार को दोपहर को घर से निकली थी. इसके बाद उसके पिता, छात्रा की तलाश कर रहे थे. आज महानदी के किनारे पेड़ पर एक लड़की की लाश पेड़ पर झूलते हुए मिलने की सूचना पुलिस को मिली. बाद में, लड़की की पहचान तुस्मा की विभा साहू के रूप में हुई. लड़की, दसवीं की छात्रा थी. फिलहाल, यह नहीं पता चला है कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/igM85v_9Xis”]



error: Content is protected !!