जांजगीर-चाम्पा. बीए की छात्रा ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका छात्रा का नाम कविता कश्यप था. छात्रा की खुदकुशी का कारण अज्ञात है. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव का है.
नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा कविता कश्यप, देर रात घर से निकली थी और सुबह उसकी लाश, पेड़ के नीचे मिली. पेड़ से लटकने के बाद छात्रा का शव नीचे गिर गया था. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. उसके पिता ने जाल को काटने की वजह से उसे डाटा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले में जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HOu7IJIpH7k”]