निर्माणाधीन कोविड-19 अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग की संचालक ने किया निरीक्षण

जांजगीर चांपा. संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ प्रियंका शुक्ला ने आज जांजगीर में कोविड-19 अस्पताल हेतु चल रही तैयारियों और जिला चिकित्सालय में चिन्हांकित कोविड-19 अस्पताल (ईसीटीसी एक्सक्लूसिव कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर) एवं फिवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने दिशा निर्देश के अनुरूप कोविद-19 अस्पताल को शीघ्र पूर्ण किए जाने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने 50 बिस्तरीय ईसीटीसी-एक्सक्लूसिव कोविद ट्रीटमेंट सेंटर कोे 100 बिस्तरीय किये जाने हेतु एवं आईसीयू 9 बिस्तर तथा एचडीयू 20बिस्तरीय बनाने एवं आवश्यक उपकरण के साथ पूर्ण व्यवस्थित किए जाने हेतु निर्देशित किया। ताकि चिन्हांकित कोविड-19 अस्पताल को तत्काल क्रियाशील किया जा सके इसके अलावा जिले की समस्त नान कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने हेतु जिला अस्पताल जांजगीर द्वारा आवश्यक व्यवस्था बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में राज्य स्तर से उर्या नाग, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) डॉ अभ्यूदय तिवारी, जिला स्तर से भी डॉ बी.पी.कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ अनिल जगत, आरएमओ डॉ पुष्पेंद्र लहरें, जिला स्तर सर्वेलेंस अधिकारी (कोविड-19 )सुश्री विभा टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा लोक निर्माण विभाग एवं सीजीएमएसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!