जांजगीर-चाम्पा. बिजली तार के टूटने से घर में आग लग गई और घर पूरी तरह जल गया. मामला चन्द्रपुर क्षेत्र के बोरसी गांव का है.
बोरसी गांव के बनवारी सारथी के घर में बिजली तार टूटने से आग लग गई. डायल 112 की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची और आग बुझाने मदद की. हालांकि, आगजनी से घर जल गया और पीड़ित ग्रामीण को बड़ा नुकसान हुआ है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/yTNH4A1PsHI”]