राहत की खबर : जिले के 3 पाजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, आज किया जाएगा डिस्चार्ज, जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या हो जाएगी 11, जिले में अब तक मिले हैं 14 पॉजिटिव केस

जांजगीर-चाम्पा. कोरोना को लेकर जिले के लिए राहत की बड़ी खबर है, क्योंकि 3 मरीज ठीक हो गए हैं. तीनों मरीजों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. तीनों मरीजों को उपचार कोविड-19 संभागीय अस्पताल बिलासपुर में किया जा रहा था. कलेक्टर जेपी पाठक ने 3 मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है.
आपको बता दें, बम्हनीडीह क्षेत्र के खपरीडीह क्वारेन्टीन सेंटर में शुरू के वक्त 5 मरीज मिले थे, उन्हीं में से 3 स्वस्थ हो गए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 पहुंच गई थी और अब 3 मरीज के स्वस्थ होने से मरीजों की संख्या 11 हो जाएगी. कल गुरुवार 21 मई को 3 मरीज मिले थे. जिले के लिए पहले के 3 मरीज के स्वस्थ होने की खबर, राहत की खबर है.



error: Content is protected !!