जांजगीर-चाम्पा. ट्रैक्टर इंजन पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक ड्राइवर का नाम राजकुमार सारथी था, जो रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र का रहने वाला था. घटना चाम्पा क्षेत्र के हथनेवरा गांव के पास हुई. घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई. इसके बाद शव को पीएम के लिए चाम्पा के बीडीएम अस्पताल लाया गया.
दरअसल, रायगढ़ से जांजगीर, ट्रैक्टर इंजन लेने ड्राइवर राजकुमार सारथी आया था. यहां से वापस जाते हथनेवरा गांव के पास इंजन पलट गया. हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर चाम्पा पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/NLQP8hOhNZ0″]