जांजगीर-चाम्पा. अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कार पलट गई. कार में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे. राहत की बात रही कि कार में सवार तीनों लोगों को मामूली चोट आई है. मामला बिर्रा क्षेत्र के सिलादेही गांव का है.
बिलासपुर से कार में ड्राइवर समेत 3 लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बिर्रा क्षेत्र के सिलादेही गांव के मुख्य मार्ग में कार सड़क किनारे पलट गई. कार के पलटने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/fpIbkExJMDg”]