जिले में फिर 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, दिल्ली से 5 दिन पहले आया था मजदूर, पॉजिटिव मरीज को भेजा गया कोविड अस्पताल

जांजगीर-चाम्पा. जिले में फिर 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, नगर पंचायत अड़भार के स्कूल क्वारेन्टीन सेंटर में मिला मरीज. पॉजिटिव मरीज को भेजा गया कोविड अस्पताल जांजगीर, दिल्ली से 5 दिन पहले आया था मजदूर, सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज ने की पुष्टि, सेंटर के मजदूरों का आज लिया जाएगा सैम्पल, सेंटर में हैं 70 मजदूर
जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या हुई 148. एक्टिव की संख्या हुई 130 हुई.



error: Content is protected !!