जिले में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों पॉजिटिव मरीज हैं महिला, आज ही 11 मरीज मिले, मरीजों की कुल संख्या 169, एक्टिव मरीज 101, स्वस्थ होने के बाद 68 हुए डिस्चार्ज

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के अकलतरा ब्लाक के अमोरा ( 1 ) और बरगंवा ( 1 ) गांव में 2 महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली हैं. आज इससे पहले 9 मरीज, तागा गांव में मिले थे, जिसमें 2 बच्चे, 3 बच्ची भी शामिल थी. इस तरह आज 11 पॉजिटिव केस जिले में सामने आए हैं. जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने पुष्टि की है.
आपको बता दें, जिले में अब 169 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 68 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है.
जिले में रोज नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिले में करीब 80 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अकलतरा ब्लाक कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बन गया है. अकेले तागा गांव में अब तक 32 मरीज मिल चुके हैं. जिले में सबसे अधिक कोरोना के मामले अकलतरा ब्लाक से आए हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/yYRZXzpLAQU”]



error: Content is protected !!