बाइक में घर लौट रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम संतु बरेठ था. मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना नैला चौकी क्षेत्र के कापन-परसदा गांव की है.
खोंड़ गांव से संतु बरेठ बाइक से अपनी दीदी को पुटपुरा गांव छोड़ने गया था. वापस घर बाइक से लौट रहा था कि कापन-परसदा गांव के बीच में आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/F5ysXRgNZCE”]



error: Content is protected !!