प्रधान आरक्षक की पहल की तारीफ, क्वारेंटाइन सेंटर में अपने बेटे के साथ पहुंचकर दान किया 1 क्विंटल चावल, 50 किलो सब्जी और 5 सौ बिस्किट, जिला पुलिस के फेसबुक पेज और ट्वीटर अकाउंट में प्रधान आरक्षक की हुई सराहना

जांजगीर-चाम्पा. जिले के क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों में गए प्रवासी मजदूर आ रहे हैं और उन मजदूरों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इन मजदूरों को मदद करने लोग आगे भी आ रहे हैं.

हसौद थाने के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे और उनके बेटे युवराज बंजारे ने स्थानीय कालेज के क्वारेंटाइन सेंटर में 1 क्विंटल चावल, 50 किलो सब्जी और 5 सौ बिस्किट दान किया. प्रधान आरक्षक की इस पहल की सराहना हो रही है.


जिला पुलिस के फेसबुक पेज और ट्वीटर अकाउंट में भी प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे के कार्य की सराहना की गई है और तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया है.



error: Content is protected !!