जंगल से भटककर आया चीतल मृत मिला, क्षेत्र में लगातार आ रहे चीतलों की मौत के मामले

जांजगीर-बलौदा. जंगल से भटक कर आए एक नर चीतल की नगर के समीप एक खेत में मृत पाया गया.
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह बलौदा नगर के पुरैना तालाब के पास एक खेत मे एक चीतल मरा पाया गया ।आसपास के लोगो ने देखा तो इसकी सूचना वनविभाग को दिए । बलौदा रेंजर के. एन. जोगी सहयोगियों के साथ वहां पहुंच कर चीतल को लेकर रेंज आफिस लाये, जहां हिरन का पंचनामा बना कर पशुचिकित्सक प्रीति सोनी ने पोस्टमार्टम किया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारणों का पता चला, जिसमें चीतल के छलांग लगाने से खेत मे लगे बाढ़ तार से सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। मृत चीतल का रेंज आफिस परिसर में अंतिम संस्कार किया गया। इस क्षेत्र में यह चीतल की मौत की चार-पांच घटना हो गई है। कारण, जंगलो का अतिक्रमण और वनों की अवैध कटाई वन्य प्राणियों के जीवन के लिए संकट पैदा कर रही है । इस दौरान एसडीओ संचित शर्मा, रेंजर केएन जोगी और वन स्टाफ मौजूद रहे।



error: Content is protected !!