जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के लोहर्सी गांव में सड़क पर बैठे मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया. इससे 4 मवेशी की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा मवेशी घायल हुए हैं. मवेशियों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर, हाइवा को लेकर फरार हो गया. लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मवेशियों का उपचार किया जा रहा है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/F5ysXRgNZCE”]