सामाजिक बहिष्कार, 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही तफ्तीश

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सामाजिक बहिष्कार करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. आरोपियों के खिलाफ नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 7 और 385, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद गांव में मथुरा मरार पटेल समाज की बैठक हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता धनीराम पटेल का बहिष्कार किया गया कि उसके पिता ने अन्य समाज की महिला से शादी की है. साथ रहने 30 हजार अर्थदंड किया गया. राशि नहीं देने पर उसका बहिष्कार कर दिया गया. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई और फिर पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों में नारद पटेल, वीरेंद्र पटेल, तिरिथ राम पटेल, रामकिशन पटेल, कृपाराम पटेल, खनीराम पटेल और गोपी पटेल के नाम शामिल है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और प्रकरण में जांच जारी है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ji5wWHPgAZw”]



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!