फुटबॉल मुझे पसंद था लेकिन इसमें मुझे उचित मौके नहीं मिले: उसेन बोल्ट

एथलेटिक्स छोड़ने के बाद फुटबॉल में भाग्य आज़माने वाले आठ बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता पूर्व-धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि उन्हें फुटबॉल में खुद को साबित करने के लिए ‘उचित मौका’ नहीं मिला। बोल्ट ने कहा, “मैं…कभी-कभी सोचता हूं कि यह (फुटबॉल) वैसे नहीं हुआ जैसे मैं चाहता था, क्योंकि फुटबॉल ऐसी चीज़ है जो मुझे पसंद है।”



error: Content is protected !!