जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के उपरोहित तालाब में 5 फ़ीट का मगरमच्छ मिला. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया.
मगरमच्छ को पकड़ने में ग्रामीणों की भी मदद से मिली और उसके बाद 5 फ़ीट के मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया.
आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव के तालाबों में मगरमच्छ पहले फैले हुए थे. कुछ घटनाएं भी हुईं. इसके बाद साल 2006 में कोटमीसोनार के मुड़ा तालाब में सैकड़ों एकड़ के क्षेत्र में क्रोकोडायल पार्क बनाया गया और तालाबों में फैले मगरमच्छों को पार्क में शिफ्ट किया गया.
अभी पार्क में 3 सौ से अधिक मगरमच्छ हैं, जिन्हें देखने छग के साथ ही देश और दुनिया के सैलानी देखने आते हैं.