चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर को चांद की कक्षा में पहुंचने के आज एक साल पूरे हो चुके हैं.
इस एक साल में चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने चांद की कक्षा में 4400 चक्कर लगाए हैं.
इसरो के वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस ऑर्बिटर में इतना ईंधन बचा है कि यह अगले सात सालों तक काम करता रहेगा. साथ ही धरती पर हमें नई-नई जानकारियां भेजता रहेगा.