रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव आज एक निजी होटल में संपन्न हुए. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासचिव गुरुचरण होरा निर्विरोध चुने गए
इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हॉकी संघ के फिरोज अंसारी को स्वीमिंग संघ के सचिव साईं राम जाकड़ ने हराया है.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा का कहना है कि कोरोना संकट के समय में फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चुनाव हुए हैं, मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए संघ को आगे बढ़ाएंगे. खेल को इस राज्य में ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की पहचान बने ये हमारा प्रयास होगा.