पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए वह और महेंद्र सिंह धोनी ‘शोले’ के जय और वीरू की तरह हैं। उन्होंने कहा कि सीएसके के फैन्स के प्यार के लिए वह उनके ऋणी रहेंगे और ‘चिन्ना थाला’ बुलाया जाना उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा, “यह सच्चा प्यार…और…दुआएं हैं।”