जिला पंचायत सामान्य सभा में हुई गांवों की सड़कों की मरम्मत पर चर्चा, बैठक में विभिन्न एजेंडों पर सिलसिलेवार जिपं सदस्यों को दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जनपद पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने सभा का संचालन किया।
सामान्य सभा के एजेंडा पर चर्चा करने के पूर्व बैठक पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुईं। बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय आदि के द्वारा गांवों में बनाई जा रही सड़कों की मरम्मत कर आवश्यक सुधार करने कहा। इसके साथ ही एनएच के अधिकारियों ने अकलतरा से बिलासपुर के बीच में पुल टूटने पर अब तक हुई कार्यवाही से अवगत कराया। तो वहीं अकलतरा से बिलासपुर की ओर नेशनल हाइवे पर पुल टूटने के कारण अव्यवस्था से निपटने के लिए डायवर्टेड रोड के संबंध में चर्चा हुई। सदस्यों ने जल्द से जल्द एनएच पर पुल निर्माण एवं डायवर्टेड रोड की मरम्मत करने कहा।
बैठक में शिक्षा समिति, कृषि स्थाई समिति, संचार तथा संकर्म समिति, सहकारिता, महिला एवं बाल कल्याण समिति, पर्यावरण आदि समितियों के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के एजेंडा पर चर्चा करते हुए सदस्यों को योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, पात्र-अपात्र की जनपद पंचायतवार जानकारी से अवगत कराया गया। सदस्यों ने एसबीएम के तहत बनाए गए शौचालय का हितग्राहियों को भुगतान करने कहा। महात्मा गांधी नरेगा के फोकस वर्क निजी डबरी सामुदायिक डबरी निर्माण, नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, बकरीपालन शेड, पशु शेड, मुर्गीपालन शेड, अजोला टैंक, कुआं निर्माण, नाली निर्माण, नहर नाइनिंग आदि कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सिंचाई के लिए नहरों में पानी की व्यवस्था, निर्माण, मरम्मत एवं वर्तमान में स्वीकृत नहर निर्माण की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने बारिश के बाद नहरों पर विशेष ध्यान देने कहा। इस दौरान सदस्यों को जिले में कोविड-19 के संबंध में भी जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, पर्यावरण, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती कुसुम साव, लखन लाल साहू, राजकुमार साहू, गणेशराम साहू, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, श्रीमती सुष्मिता सिंह, इंजी. प्रदीप पाटले, श्रीमती उमा राठौर, श्रीमती जयाकांता राठौर, लाल बहादुर सिंह, श्रीमती माधुरी चंद्रा, श्रीमती इंद्रा लहरे, गगन जयपुरिया, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती हरिप्रिया वर्मा, श्रीमती साक्षी युगल बंजारे, श्रीमती रामबाई सिदार, श्रीमती कविता पटेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।



error: Content is protected !!