बलौदा अस्पताल का पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता निकला कोरोना पॉजिटिव, सर्दी-जुकाम के बाद लिया गया था सैम्पल, जांच में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव निकला है. पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता आज सुबह सर्दी-जुकाम होने पर बलौदा स्वास्थ्य केंद में ड्यूटीरत डॉक्टर से दवा लिया और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर चला गया. आज दोपहर हॉस्पिटल के स्टाफ और अन्य की कोरोना जांच की गई, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान और बलौदा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.
इसके बाद उपचार हेतु कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है. इसकी जानकारी के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया है. आज पूरे दिन स्वास्थ्य अमला, मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने लगा रहा.
ज्ञात हो कि 30 जुलाई और 1 अगस्त को बलौदा के वार्ड क्रमांक 5 में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकली थी. उसके बाद कंटेन्मेंट जोन वार्ड क्रमांक 5 के आसपास के लोगों के घर पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता सर्दी जुकाम आदि का सर्वे का कार्य किया था. उसके बाद रक्षाबंधन में अपने ससुराल गया था, वहां से आने के बाद बलौदा के क्षेत्रों में वेक्सिनेशन का कार्य किया है. अपने निवास स्थान बलौदा के हाउसिंग कालोनी में एक मीटिंग में भाग लिया था. वहां रहने वालों से भी सम्पर्क हुआ था.
मरीज के निवास स्थान कालोनी को कन्टेनमेंट जोन के लिए प्रस्ताव बना कर जांजगीर कलेक्ट्रेट को भेजा गया है और स्वास्थ्य केंद्र बलौदा की ओपीडी शनिवार और रविवार के लिए बन्द किया गया है.



error: Content is protected !!