जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुशंसा से पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव द्वारा हरदीडीह निवासी पवन सिंह चंद्रा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पवन सिंह चंद्रा, इसके पहले जैजैपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं कामगार कांग्रेस के जिला संयोजक रह चुके हैं.
श्री चंद्रा के प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के कांग्रेसजन में हर्ष व्याप्त हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पवन सिंह चन्द्रा पिछड़ा वर्ग के समस्याओं को संगठन एवं शासन के समक्ष मजबूती से रखेंगे.
श्री चंद्रा के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार चंद्रा, लहरीराम यादव, मधुसूदन साहू, बरसाती लाल चन्द्रा, जनमेजय सिदार, जितेंद्र यादव, लक्ष्मी प्रसाद चन्द्रा, यादराम कुर्रे, भूपेंद्र खूंटे, गणेशराम जाटवर, जयनारायण चन्द्रा, अजय सिंह चंद्रा, कृष्ण कुमार चंद्रा सहित कांग्रेसजन ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी है.