नहाने गया शख्स नदी के तेज बहाव में बहा, घण्टों खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला, गोताखोर की टीम ने पहुंचकर की खोजबीन, सुबह फिर तलाश करेगी पुलिस और गोताखोर की टीम

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के भातमाहुल गांव में बोराई नदी में नहाने गया एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह गया. इसी जगह पर उसका बेटा भी नदी में नहाने गया था. लोगों ने 48 साल के भोगीराम यादव को नदी के पानी मे बहते देख, उसके बेटा को बताया. लोगों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी.
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर चन्द्रपुर से गोताखोर की टीम को बुलाया गया.
इस बीच खोजबीन करने पुलिस और गोताखोर की टीम ने शाम तक मशक्कत की, लेकिन भोगीराम यादव का पता नहीं चला.
हसौद थाने के एसआई घनश्याम पटेल ने बताया कि कल बुधवार 5 अगस्त को सुबह से फिर खोजबीन की जाएगी. गोताखोर की टीम मौजूद है. आज काफी खोजबीन की गई, लेकिन नदी में बहे भोगीराम यादव का कुछ पता नहीं चला.



error: Content is protected !!