जांजगीर-चाम्पा. भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशन पर मनीष राठौर, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस विधानसभा सक्ती के नेतृत्व में सक्ती विधानसभा अंतर्गत सिवनी ग्राम में 20 अगस्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, जब एक तरफ EIA जैसे पर्यावरण विरोधी कानून लाये जा रहे हैं.
तब 20 अगस्त को पूर्व PM स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा ‘पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ’ अभियान आयोजित किया गया.
इस अवसर पर युवा कांग्रेसियों द्वारा लोगो को सीताफल, मुनगा, जामुन का पेड़ वितरण किया गया.
इस अवसर पर सभा को जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता नामदेव, राघवेंद्र नामदेव , दीपक बरेठ, गुणेश्वर यादव ने सम्बोधित कर स्व राजीव गांधी के देश के प्रति भूमिका एवं संचारक्रान्ति के बारे में प्रकाश डाले.
इस अवसर पर भागवत देवांगन , प्रभात सिंह राठौर, राजेश बरेठ, राहुल, खूबचन्द, ईश्वर, तिलकेश, गोविंद, गुलशन, जितेंद्र राजश्री दुबे, चंदा शर्मा, शकुंतला राठौर , राधा देवांगन, उमा बरेठ सहित बड़ी संख्या में युवा साथी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे.