जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के लोहर्सी गांव में आज फिर 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कल गुरुवार को भी 24 मरीज लोहर्सी गांव में मिले थे. कल 98 लोगों का सैम्पल लिया गया था.
लोहर्सी गांव में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कम्प है.
आज लोहर्सी गांव में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि पामगढ़ बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने की है.
आपको बता दें, दो दिन पहले 42 साल के एक शख्स की मौत हुई थी. मौत के बाद कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद कल परिजन और मोहल्ले के लोगों का सैम्पल लिया गया था.
लोहर्सी में जिस तरह कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिसके बाद यह गांव कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. एक ही मोहल्ले में कल 24 मरीज मिले, उसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग के बाद फिर आज 11 मरीज मिले हैं. इससे समस्या बढ़ गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अब इन 11 मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और इन लोगों के कांटैक्ट में आए लोगों का सैम्पल लिया जाएगा.