जांजगीर-चाम्पा.
सक्ती ब्लॉक में आज मिले 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्ती में 10 और बाराद्वार में 7 मरीज मिले,
सक्ती ब्लॉक में आज यहां मिले 30 मरीज –
सक्ती – 10 मरीज
बाराद्वार – 7 मरीज
सकरेली ( ब ) – 9 मरीज
चारपारा गांव – 4
आपको बता दें, सक्ती ब्लॉक के सक्ती नगर पालिका और बाराद्वार नपं क्षेत्र में पहले भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. चारपारा गांव में भी पहले मरीज मिल चुके हैं. आज मिले 30 मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.