गुरुवार को जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला की मौत, कोरोना रिपोर्ट में मिली पॉजिटिव, मौत के बाद हुई थी कोरोना जांच, जिले में अब तक 21 पॉजिटिव मरीजों की मौत

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कल गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद उसकी कोरोना जांच हुई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
मृतका 55 साल की महिला, नवागढ़ क्षेत्र के नगारीडीह गांव की रहने वाली थी, जिसे सर्दी-खांसी के बाद जिला अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर का कहना है कि बुजुर्ग महिला की मौत अस्पताल पहुंचने पर हो गई थी, जब उसकी कोविड जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
महिला की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके कांटैक्ट में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही है और अब उन लोगों सैम्पल लिया जाएगा, जो बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए थे.



error: Content is protected !!