जांजगीर-बलौदा. बलौदा में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए क्षेत्र के महुदा ( ब ) गांव के आईटीआई भवन को कोविड सेंटर बनाने अफसरों ने निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया, एसडीएम मेनका प्रधान, तहसीलदार अतुल वैष्णव और बीएमओ डॉ. श्रीकेश गुप्ता मौजूद थे.
महुदा गांव के आईटीआई भवन में जल्द ही कोविड सेंटर बन जाएगा और यहां कोविड मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकेगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. यहां कोविड सेंटर शुरू होने के बाद बलौदा क्षेत्र के मरीजों को जांजगीर नहीं ले जाना पड़ेगा, इससे जिला स्तर पर मरीजों की जो संख्या बढ़ी है, उसमें कमी आएगी.
बलौदा तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि बलौदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ( कलेक्टर ) को बलौदा में हफ्ते भर लॉकडाउन करने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिला मजिस्ट्रेट का जो आदेश आएगा, उसके आधार पर आगे कार्य किया जाएगा.