अंबाला, हरियाणा. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल, सीएम और वायु सेना के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल किए जाने के लिए अंबाला एयरबेस पर आज 10 सितम्बर को एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया जाएगा.
समारोह में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे. यहां समारोह में एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
आज 10 सितंबर के समारोह के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर वायुसेना स्टेशन के अंदर चल रहे प्रोजेक्ट पर भी अभी रोक लगा दी गई है.