जांजगीर-चाम्पा. दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे ( SECR ) की सलाहकार समिति के सदस्य समाजसेवी डॉ. श्रवण सिंह को बनाए गए हैं. वे सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए समाजसेवा में सतत लगे रहे हैं. गरीब बेटियों की शादी करने से लेकर धार्मिक पुस्तकों के वितरण और गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत कर अभिनन्दन किया.
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने के बाद डॉ. श्रवण सिंह ने कहा है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और रेलवे की यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं बढ़ाने को लेकर काम किया जाएगा. रेलवे से जुड़ी और यात्रियों के लिए हितकारी जानकारी को लोगों तक पहुंचाई जाएगी. यात्रियों को लाभ मिले, ऐसी सभी बातों को लेकर रेलवे को अवगत कराया जाएगा.