एनआरएचएम के संविदा कर्मचारियों का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा, सड़क किनारे धूप में 3-3 की संख्या में खड़े होकर प्रदर्शन किया

जांजगीर-चाम्पा. जिले में एनआरएचएम के संविदा कर्मचारियों का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. सीएमएचओ ऑफिस के पास नीमपथ मुख्य मार्ग में संविदा कर्मचारियों ने आज सड़क किनारे धूप में 3-3 की संख्या में खड़े होकर प्रदर्शन किया और सरकार तक अपनी नियमितीकरण की मांग को पहुंचाने की कोशिश की. एनआरएचएम संविदा कर्मचारियों का साफ कहना है कि उनकी नियमितीकरण की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
आपको बता दें, जिले में साढ़े 3 सौ एनआरएचएम संविदा कर्मचारी है, जो पिछले बरसों से काम कर रहे हैं. सरकार बनने से पहले घोषणा पत्र में नियमित करने के दावे किए गए थे, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई.
नतीजा यह है कि कोरोना के इस संकटकाल में एनआरएचएम के संविदा कर्मचारियों को प्रदेश भर में आंदोलन करना पड़ रहा है. जिला और ब्लॉक स्तर पर एनआरएचएम संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है और आज दूसरे दिन भी स्वास्थ्य व्यवस्था में इस आंदोलन का पूरा असर दिखा है.



error: Content is protected !!